पाली। जिले में सड़क क्रॉस करते समय शनिवार दोपहर को एक बुजुर्ग को बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग गंभीर घायल हो गया। जिसे रोहट हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है। रोहट पुलिस के अनुसार- पाली के हुनगांव का निवासी भेराराम (60) पुत्र दलाराम कुम्हार ओम बन्ना के पास खेत में मजदूरी करता है। शनिवार दोपहर वह जोधपुर से आकर ओम बन्ना के पास बस से उतरा। वह पैदल रोड क्रॉस कर रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में भेराराम सिर के बल सड़क पर गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने पर उसे रोहट हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से जोधपुर रेफर किया गया। पुलिस अज्ञात बाइक सवार की तलाश में जुटी है।