Explore

Search

July 8, 2025 5:37 am


किरोड़ी बोले-मेरी सरकार में मेरे खिलाफ ही मामला दर्ज हुआ : सीआई कविता इतनी असरदार कि कांग्रेस राज में बाल बांका नहीं हुआ, अब भी कार्रवाई नहीं

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। राइजिंग राजस्थान से पहले भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा अपनी ही सरकार के खिलाफ हो गए हैं। आज (शुक्रवार) को प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए किरोड़ीलाल मीणा ने कहा- मेरी सरकार में मेरे ही खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रहा है। सीआई कविता शर्मा इतनी असरदार है कि कांग्रेस के शासनकाल में भी उसका बाल बांका नहीं हुआ। अभी भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

मंत्री किरोड़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भाषण की क्लिप दिखाते हुए कहा- भारतीय नागरिक संहिता पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने एक सभा में कहा था कि कोई भी पुलिस अधिकारी किसी भी व्यक्ति को बिना लिखित में सूचना दिए हिरासत में नहीं ले सकता है। सरकार मेरी है तो क्या मैं अन्याय सहन कर लूंगा।

किरोड़ी ने कहा- सीआई कविता शर्मा देर रात एक युवती मंजू शर्मा और ममता गुर्जर को जबरन उठाने गई थी। मुझसे गलती हो गई कि मैं उन्हें बचाने के लिए मौके पर चला गया। आगे से मैं मौके पर नहीं जाऊंगा, क्योंकि ऐसा करने पर मेरे खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया गया।

क्या है मामला दरअसल, कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और जयपुर के महेश नगर की CI कविता शर्मा के बीच 3 दिसंबर की देर रात विवाद हो गया था। किरोड़ीलाल सीआई पर खूब भड़के थे। किरोड़ी ने सीआई कविता शर्मा पर SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाले छात्र नेताओं के घर जाकर उनके परिवार, माता-पिता को परेशान करने का आरोप लगाया था।

किरोड़ी ने कहा था कि बेवजह पुलिस ने छात्र नेता को उसके पत्नी के साथ कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान सीआई मंत्री से कह रही थी कि सर आप गुस्सा क्यों हो रहे हैं? आराम से बात करिए। तमतमाए मंत्री ने जयपुर पुलिस कमिश्नर और डीसीपी साउथ से भी बात की थी। तब जाकर मामला शांत हुआ था। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर