प्रतापगढ़। जिले में पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से 52 पव्वे शराब के जब्त किए हैं। बरामद शराब की कीमत 10 हजार रुपए बताई जा रही है, पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
हथुनिया थाना अधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि जिले में एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में शराब तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा बरोठा मार्ग पर नाकाबंदी की जा रही थी तभी एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर वापस जाने लगा, इस पर उसे पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 52 पव्वे अंग्रेजी शराब के मिले, शराब परिवहन के उसके पास कोई वैध दस्तावेज भी नहीं थे। इस पर पुलिस ने उसे आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम बरोठा निवासी भंवरलाल मेघवाल बताया,बरामद शराब की कीमत 10 हजार रुपए बताई जा रही है।