Explore

Search

January 19, 2025 1:51 am


लेटेस्ट न्यूज़

जहां तीन स्कूली छात्राओं की मौत हुई,वहां ​​​​​​​दीया कुमारी पहुंचीं : अफसरों पर जताई नाराजगी; बोलीं- लीपापोती कर दी, इससे अच्छा तो पेंट ही कर दो

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बाली (पाली)। राजसमंद में पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी बस पलटने से तीन छात्राओं की मौत हो गई थी। 8 दिसंबर को देसूरी की नाल में हुए हादसे के बाद रविवार सुबह डिप्टी सीएम दीया कुमारी मौके पर पहुंचीं। इस दौरान वे सड़क पर पेचवर्क देखकर गुस्सा हो गईं। उन्होंने अधिकारियों से कहा- लीपापोती कर दी, इससे अच्छा तो पेंट ही कर दो।

डिप्टी सीएम ने पेचवर्क के बारे में पूछा, तो अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने कहा- जहां भी मैं जाती हूं या कोई मंत्री जाते हैं, तो पेचवर्क कर दिया जाता है। ऐसा क्यों? हमें काम देखने दो। जब काम करो, तो ऐसा करो कि वह पूरी तरह से सही हो। इस तरह के पेचवर्क का कोई मतलब नहीं है, यह सिर्फ पैसा वेस्ट करने जैसा है। अगली बार ऐसा न करें।

दीया कुमारी ने कहा- यह नेशनल हाईवे की सड़क है, जिसे राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (RSRDC) जल्द हैंड ओवर करेगी। इस प्रोसेस में थोड़ा टाइम लग सकता है। सड़क को सुधारने के लिए अधिकारियों को एक महीने का समय दिया गया है। इसका लगातार फॉलोअप किया जाएगा। मेरे लिए यह रूट प्राथमिकता है, इसे चाहे स्टेट बनाए या केंद्र बनाए।

उन्होंने कहा- वॉल बनाने और बैरिकेड्स लगाने का काम तो तुरंत ही हो जाएगा। इसके साथ ओवरलोडिंग पर प्रशासन को ध्यान होगा। मौके पर जिला प्रशासन के साथ पीडब्ल्यूडी, आरएसआरडीसी के जयपुर में अधिकारियों को बुलाया गया था।

8 दिसंबर को हुआ था हादसा

देसूरी नाल में अब तक 1 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यहां के आठ किलोमीटर वाले घाट सेक्शन में हादसों का खतरा अधिक रहता है। 8 दिसंबर को पिकनिक पर जा रही स्कूली बच्चों की बस पलटने से तीन छात्राओं की मौत हो गई थी, जबकि 17 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए थे।

राज्यमंत्री ओटाराम के घर पहुंचकर जताया शोक

इसके बाद, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी मुंडारा (बाली) में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी की मां दोली बाई के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए उनके घर भी पहुंचीं। जहां उन्होंने देवासी परिवार और परिजनों से मुलाकात की।

नाराज डिप्टी सीएम ने दो अधिकारियों को किया था APO

14 दिसंबर को डिप्टी सीएम दीया कुमारी शनिवार को नाथद्वारा पहुंचीं थीं। उन्होंने गुंजोल से कुचोली मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्हें मौके पर सड़क निर्माण को लेकर खामियां मिली थी। दीया कुमारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई थी। साथ ही पीडब्ल्यूडी के 2 अधिकारियों को एपीओ कर एक अधिकारी को नोटिस भी जारी किया था।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर