जैसलमेर। जिले के लोक कलाकार और बॉलीवुड सिंगर मामे खान ने एक और कमाल किया है। वरुण धवन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बेबी जॉन’ का नया गाना ‘बंदोबस्त’ हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने को मामे खान ने आवाज दी है। गाने ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है।
इस गाने में वरुण धवन ने अपने सिग्नेचर हाई-एनर्जी डांस मूव्स दिखाए हैं। इस गाने ने फैंस को एक बार फिर नाचने पर मजबूर कर दिया है। जैसलमेर के मामे खान द्वारा फिल्म निर्देशक एटली की आने वाली फिल्म में गाए टाइटल ट्रैक से जैसलमेर में एक बार फिर खुशी की लहर है।
गौरतलब है कि जैसलमेर जिले के सत्तो गांव के मामे खान ने इससे पहले रितिक रोशन के लिए भी ‘बावो रे बावो’ गीत गाया था। इसके बाद वे कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलने वाले पहले लोक कलाकार बने थे। अब बॉलीवुड की धमाकेदार आने वाली फिल्म का टाइटल ट्रैक गाकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
‘बंदोबस्त‘ ने मचाया धमाल
गौरतलब है कि बॉलीवुड स्टार वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म ‘बेबी जॉन’ के लिए अभी से सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का एक गाना ‘बंदोबस्त’ रिलीज़ हो गया है। यह गाना लोगों का ध्यान खींच रहा है। वरुण ने अपने पिछले लोकप्रिय ट्रैक ‘नैन मटक्का’ के बाद इस गाने में अपने सिग्नेचर हाई-एनर्जी डांस मूव्स दिखाए हैं। इस गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है और एस थमन ने इसका म्यूजिक दिया है।
किसी बड़ी बॉलीवुड अपकमिंग मूवी में हीरो वरुण धवन पर सोलो गाना गाकर मामे खान भी काफी रोमांचित है। वरुण धवन ने इस गाने को लेकर अपनी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर आने वाली फिल्म बेबी जॉन के बहुप्रतीक्षित गाने बंदोबस्त का अनावरण किया। सोशल मीडिया पर इस गाने को शेयर करते हुए उन्होंने उत्साह के साथ कैप्शन में लिखा है कि “नाचने के लिए तैयार हो जाओ, बेबी! बंदोबस्त अभी आ गया है। बेबी जॉन इस क्रिसमस।
अनंत अंबानी की शादी में हुई एटली से मुलाकात के बाद मिला गाना
मामे खान ने बताया- मैं खुद को एनेर्जेटिक महसूस कर रहा हूं, और डांस करने का मन कर रहा है। मामे खान ने इस फिल्म के गाने का किस्सा बताया- अनंत अंबानी की शादी में जब परफ़ोर्म किया था, वहां पर शाहरुख खान की फिल्म जवान के निर्देशक एटली आए और मुझे देखा और सुना। उन्होंने इसके बाद मुझसे संपर्क किया और फिल्म में गाने के लिए कहा गया। जुलाई 2024 में हैदराबाद में एक स्टूडियो में इसकी रिकॉर्डिंग हुई। रिकॉर्डिंग के समय एस थमन खुद मौजूद रहे। और वे उनकी रेंज से काफी प्रभावित हुए। अब वे काफी खुश है, और 25 दिसंबर को फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
कौन है मामे खान जैसलमेर जिले के सत्तो गांव के रहने वाले मामे खान को राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की ओर से साल 2022 का संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलने वाले भारत के पहले लोक कलाकार है मामे खान। राजस्थानी लोक गीतों के साथ बॉलीवुड गीतों में अपनी आवाज देकर मामे खान काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। उनके कई प्राइवेट अलबम भी निकले हैं।
जैसलमेर जिले के लोक कलाकार मामे खान बॉलीवुड में खासे मशहूर हैं। उनके गाए कई गीतों ने फिल्मी पर्दों पर धूम मचाई है। जिसमें सिने अभिनेता रितिक रोशन पर फिल्माया फिल्म लक बाय चांस का गीत ‘बावो रे बावो’ खासा लोकप्रिय हुआ था। इस गीत ने जैसलमेर के मामे खान को बॉलीवुड में भी जगह दी। अब वरुण धवन के लिए टाइटल ट्रैक गाकर एक बार फिर मामे खान चर्चा में है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चले मामे खान
कोक स्टूडियो में गया उनका गीत ‘चौधरी’ ने सात समंदर पार तक उनको घर-घर तक पहुंचाया। उन्होंने शंकर-एहसान-लॉय, अमित त्रिवेदी, सलीम-सुलेमान जैसे कई दिग्गजों के साथ कई हिंदी गानों में अपनी आवाज दी। जैसलमेर के लोक कलाकार को 2016 में GiMA अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलकर मामे खान ने जैसलमेर और यहां के लोक कलाकारों का नाम रोशन किया है।
क्रिसमस पर रिलीज हो रही मूवी बेबी जॉन
मूवी बेबी जॉन में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कलीज द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने किया है। जियो स्टूडियोज और एटली द्वारा प्रस्तुत, इस एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म का निर्माण ‘ए फॉर एप्पल स्टूडियोज’ और ‘सिने 1 स्टूडियोज़ प्रोडक्शन’ द्वारा किया गया है। आने वाली 25 दिसंबर, क्रिसमस को ये भव्य फिल्म रिलीज के लिए तैयार है।