Explore

Search

July 31, 2025 2:45 am


दिलावर बोले-सरकारी राशि का दुरुपयोग तो होगी व्यक्तिगत वसूली : कहा-स्वच्छ भारत मिशन के बजट का हो सदुयोग, हर गांव में बने बर्तन बैंक

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने अजमेर में पंचायती राज विभाग के संभाग भर के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली और इस दौरान स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि स्वच्छता अभियान के पैसे का किसी अन्य कार्यों में उपयोग कर दुरुपयोग किया तो अधिकारी से व्यक्तिगत वसूली की जाएगी।

मंत्री दिलावर ने कहा कि सरकार पंचायतों को स्वच्छता के लिए पैसा देती है। लेकिन पंचायतें उसका उपयोग सफाई कराने की बजाय निर्माण कार्यों पर करती है। ये गलत हैं। प्रावधानों का उल्लंघन है। अब सरकार ने स्पष्ट आदेश निकाल दिए हैं। अब किसी भी पंचायत में यदि स्वच्छ भारत मिशन के पैसे का किसी अन्य निर्माण कार्य में किया तो, पूरे पैसे की वसूली संबंधित अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से की जाएगी। दिलावर ने कहा कि प्रधान मंत्री का विशेष जोर है कि हमारा देश स्वच्छ और सुंदर बने। शहरी क्षेत्र में तो परिणाम अच्छे आए है,परंतु ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी स्वच्छता को लेकर जागरूकता की कमी देखी जा रही है। जबकि छोटी से छोटी पंचायत को भी स्वच्छता के लिए कम से हम 7 से 8 लाख रुपए मिल रहे हैं। तो फिर गंदगी क्यों? पिछले वर्षों का आंकड़ा देखे तो स्वच्छ भारत मिशन का पैसा 28% से ज्यादा खर्च नहीं किया गया है। कागज़ों में तो हम ओडीएफ हो गए लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ अलग ही है। आज भी लोगों को डिब्बा और बोतल लेकर खुले में शौच जाते हुए देखा जा सकता हैं। मंत्री दिलावर ने कहा कि शुरुआती दिनों में जब ये अभियान चालू हुआ था तब अधिकारी गांव में जाते थे और खुले में शौच करने वाले को टोकते थे। इसको फिर से शुरू किया जाए। पॉलिथीन आज हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया हैं। जबकि पॉलिथीन हमारे जीवन के लिए अत्यंत घातक है। तो फिर हम इसका इस्तेमाल बंद क्यों नहीं कर सकते ? कपड़े का थैला ले जाने में हम को तकलीफ क्यों आती है।

दिलावर ने कहा कि गांव गांव में बर्तन बैंक बनाओ और डिस्पोजल आइटम को छोड़ दो। आधी गंदगी तो अपने आप ही खत्म हो जाएगी। आज हरतरफ गंदगी मुख्य कारण है तो वो है पॉलीथिन की थैलियां और डिस्पोजल आइटम। जहां शादी या कोई सामूहिक समारोह होता है तो गंदगी के ढेर लग जाते है। इसकी जगह हम बर्तन बैंक से बर्तन लेकर समारोह में भोजन कराएंगे तो गंदगी भी नहीं होगी और रोजगार भी मिलेगा। इसलिए गांव गांव में जनसहयोग से बर्तन बैंक का निर्माण करे। पंचायती राज मंत्री ने बैठक में उपस्थित लोगों को पॉलिथीन और डिस्पोजल का उपयोग नहीं करने की शपथ भी दिलवाई। बैठक में विधायक भीलवाड़ा,अशोक कुमार कोठारी, विधायक आसींद,जब्बर सिंह सांखला,विधायक राजेंद्र गुजर,देवली, विधायक ब्यावर, शंकर सिंह रावत,जिला प्रमुख टोंक सरोज बंसल,जिला प्रमुख भीलवाड़ा बर्जी बाई,जिला प्रमुख अजमेर सुशील कंवर पलड़ा,जिला प्रमुख नागौर भगीरथ चौधरी,प्रधान मकराना सुमिता भींचर,प्रधान केकड़ी होनहार सिंह राठौड़,प्रधान आसींद सीता देवी खटीक,प्रधान करेड़ा राजेंद्र कुमार,प्रधान कोटडी कारण सिंह कानावत,प्रधान मसुदा वीरेंद्र सिंह कानावत,प्रधान मालपुरा सकराम चौपड़ा, प्रधान भिनाय संपत राम जैन आदि मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर