अजमेर। जिले के गंज थाना क्षेत्र में घर में चोरी की वारदात सामने आई है। परिवार की मौजूदगी में चोर घर से एक लाख 40 हजार नगदी और चांदी के 15 सिक्के चोरी कर फरार हो गए। मामले में पीड़ित बुजुर्ग ने गंज थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गंज थाना पुलिस के अनुसार ऋषि घाटी निवासी सुरेंद्र कुमार ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि वह और उसकी पत्नी घर पर अकेले रहते हैं। उनकी अलमारी में 500-500 के एक लाख रुपए नगदी थी। इसके साथ ही पुराने 15 चांदी के सिक्के थे।
पीड़ित ने बताया कि कोई अज्ञात चोर घर में घुसकर वह चोरी कर फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी बीमार है, और उसे भी कानों में कम सुनाई देता है। जिससे उन्हें घर में चोर कब घुसे इसका कुछ पता नहीं चला।
अलमारी चेक करने पर घर में हुई चोरी की वारदात का पता चला था। सूचना मिलने पर गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।