झुंझुनूं। शहर में चल रही कोचिंग संस्थाओं कि जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को डीवाईएफआई ने प्रदर्शन किया। डीवाईएफआई के महिपाल ने बताया कि झुंझुनूं शहर में अनेक कोचिंग संस्था बिल्डिंग के बेसमेंट में क्लास संचालित कर रही है। जो कि स्टूडेंट की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।
दिल्ली में हुए हादसे के बाद ये गाइड जारी हुई थी कि बिल्डिंग के बेसमेंट में कोचिंग का संचालन नहीं कर सकते है। लेकिन झुंझुनूं में कोचिंग संस्था ने इसका खुल्लम खुला उल्लंघन कर रही है, उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
इन कोचिंग संस्थान में छठी क्लास के बच्चों को दाखिल दिया जा रहा है उनका डमी एडमिशन कही और करवा रहे है, जबकि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने दिशा निर्देश जारी किए है कि 16 साल से छोटे बच्चे को किसी भी कोचिंग में एडमिशन नहीं दिया जाए।
उन्होंने बताया कि कोचिंग संस्थानों के पास खेल ग्राउंड की व्यवस्था भी नहीं है, कुछ कोचिंग संस्थान सरकारी शिक्षक द्वारा चलाई जा रही है। प्रदर्शन के बाद एसडीएम को ज्ञापन देकर कोचिंग संस्थानों की जांच करवाकर कार्रवाई की मांग की है।