Explore

Search

January 23, 2025 10:25 am


लेटेस्ट न्यूज़

अजमेर डिस्कॉम को 9.46 करोड़ का राजस्व : लोक अदालत में निपटाए 10,888 मामले, उपभोक्ताओं को भी करोड़ों की राहत दी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। बिजली उपभोक्ताओं को राष्ट्रीय लोक अदालत से राहत मिली है। अजमेर डिस्कॉम को 9.46 करोड़ रुपए राजस्व की प्राप्ति होगी तथा उपभोक्ताओं को करीब 11.50 करोड़ रुपए की राहत मिली है। अजमेर डिस्कॉम ने लोक अदालत के माध्यम से 10,888 मामलों का निस्तारण किया है। इनमें 8590 मामले स्थायी विद्युत कनेक्शन काटने के और 2298 मामले बिजली चोरी या दुरुपयोग (वीसीआर) से संबंधित थे।

इन जगहों से होगी राजस्व वसूली

स्थाई कनेक्शन काटने वाले प्रकरणों में लोक अदालत के माध्यम से अजमेर सर्किल में 58 उपभोक्ता से 5.48 लाख, ब्यावर सर्किल में 68 उपभोक्ताओं से 3.48 लाख , केकड़ी सर्किल में 19 उपभोक्ताओं से 1.19 लाख, भीलवाड़ा सर्किल में 182 उपभोक्ताओं से 12.63 लाख, शाहपुरा सर्किल में 88 उपभोक्ताओं से 5.69 लाख, नागौर सर्किल में 446 उपभोक्ताओं से 52.37 लाख, डीडवाना कुचामन में 206 उपभोक्ताओं से 21.91 लाख की राजस्व प्राप्ति होगी।

इसी प्रकार सीकर सर्किल में 1372 उपभोक्ताओं से 75.71 लाख, नीम का थाना सर्किल में 1153 उपभोक्ताओं से 91.46 लाख, झुंझुनूं सर्किल में 1249 उपभोक्ताओं से 113.76 लाख, बांसवाड़ा सर्किल में 419 उपभोक्ताओं से 27.85 लाख, चित्तौड़गढ़ सर्किल में 504 उपभोक्ताओं से 40.06 लाख , डूंगरपुर सर्किल में 414 उपभोक्ताओं से 23.04 लाख, प्रतापगढ़ सर्किल में 1143 उपभोक्ताओं से 64.18 लाख, राजसमंद सर्किल में 131 उपभोक्ताओं से 15.7 लाख, उदयपुर सर्किल में 640 उपभोक्ताओं से 60.38 लाख तथा सलूंबर सर्किल में 498 उपभोक्ता से 20.05 लाख रुपए की राजस्व की प्राप्ति अजमेर डिस्कॉम को होगी।

इन मामलों से उपभोक्ताओं को करीब 7.84 करोड़ रुपए की राहत दी गई है। इसी तरह बिजली चोरी व दुरुपयोग (वीसीआर) वाले प्रकरणों में लोक अदालत के माध्यम से अजमेर डिस्कॉम ने कुल 2298 मामलों का निस्तारण किया हैं। इन प्रकरणों का निस्तारण से अजमेर डिस्कॉम को 3.11 करोड़ रुपयों की राजस्व की प्राप्ति होगीं। इन मामलों में उपभोक्ताओं को 3.66 करोड़ रुपए की राहत मिली है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर