सवाई माधोपुर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने धारा 370 को अब पुराना इतिहास करार दिया है। उन्होंने सवाई माधोपुर सर्किट हाउस में कहा कि अब धारा 370 को हटाना संभव नहीं है। दरअसल, जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल आज सवाई माधोपुर दौरे पर रहे। यहां वह खंडार में महाराजा सूरजमल की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। इस दौरान सर्किट हाउस में सत्यपाल मलिक ने मीडिया से कई मुद्दों पर लेकर बातचीत की।
मीडिया से कई मुद्दों पर की बातचीत
मीडिया से बातचीत करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि उनके कार्यकाल में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई धारा 370 उनके हस्ताक्षर होने के बाद ही हटाई गई थी। अब कांग्रेस धारा 370 हटाने की बात करती है तो वह संभव नहीं है। धारा 370 को हटाने के लिए संसद के दोनों सदनों में दो तिहाई बहुमत होना आवश्यक है, जो कि वर्तमान परिस्थितियों को देखकर हुए संभव ही नहीं है। अब देश में धारा 370 एक पुराने इतिहास की तरह हो गया है। धारा 370 हटाने से पहले कश्मीर के लोग खुद को भारतीय नहीं मानते थे। यह कश्मीर के लोग मुख्य धारा में शामिल होने लगे हैं। धारा 370 हटने के बाद वहां अलगाववाद खत्म हुआ है। धारा उन्होंने किसान आंदोलन पर बात करते हुए कहा कि देश का किसान सबसे ज्यादा कमजोर है। इसलिए भाजपा सरकार को MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) लागू करनी चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। जिसके चलते किसान आंदोलन देखने को मिला। उन्होंने अमित शाह की भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर कहा कि किसी भी महापुरुष को लेकर ऐसी टिप्पणी किया जाना, दुर्भाग्यपूर्ण है इसे लेकर अमित शाह की ओर से स्पष्टीकरण देना चाहिए। जिससे उपजा यह बवाल समाप्त हो सके।