पाली। नगरीय विकास व स्वायत्त शासन विभाग एंव जिला प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा एक दिवसीय यात्रा के तहत गुरुवार को पाली आंएगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री खर्रा गुरुवार को अजमेर से सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर करीब 11 बजकर 30 मिनट पर पाली सर्किट हाऊस आएंगे। यहां वे राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे और अधिकारियों से चर्चा करेंगे। फिर दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर टोंक के लिए रवाना होंगे।
प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा कल आएंगे पाली : सरकार के एक साल पूर्ण होने पर करेंगे प्रेसवार्ता, योजनाओं की देंगे जानकारी
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान