जयपुर। सरकार एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की तैयारी में है। अगली कैबिनेट बैठक में एसआई भर्ती रद्द करने पर फैसला हो सकता है। मंत्रियों की समिति भर्ती को रद्द करने की रिपोर्ट दे चुकी है। मंत्रियों की सब कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर गृह विभाग एसआई भर्ती को रद्द करने का प्रस्ताव सीएम को भेज चुका है। अब इस पर कैबिनेट में फैसला होना है। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती परीक्षा पर सरकार को दो सप्ताह में फैसला करने के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट की समय सीमा पूरी हो चुकी है। जनवरी में अगली सुनवाई के दौरान सरकार को हाईकोर्ट में जवाब के साथ स्टेटस रिपोर्ट पेश करनी है। ऐसे में अब एसआई भर्ती रद्द करने पर फैसला जल्द होने के आसार हैं।
2021 के अभ्यर्थियों की फिर से एग्जाम लेने की सिफारिश
कैबिनेट सब कमेटी ने अपनी सिफरिश में भर्ती को रद्द करने की सिफारिश की थी। इसके साथ ही कमेटी ने 2021 के आवेदकों की ही नए सिरे से एग्जाम लेने की भी सिफारिश की थी। मंत्रियों की कमेटी ने माना था कि एसआई भर्ती में भारी धांधली हुई है। कई डमी कैंडिडेट बैठाने और पेपर लीक के मामले सामने आने का तर्क देकर मंत्रियों की कमेटी ने भर्ती रद्द करने की सिफारिश की थी।
एसआईटी, पुलिस मुख्यालय और एजी भी भर्ती रद्द करने की राय दे चुके
मंत्रियों की कमेटी ने एसआई भर्ती परीक्षा की जांच कर रही एसआईटी के साथ पुलिस मुख्यालय और महाधिवक्ता, एजी से भी राय ली थी। तीनों ने भर्ती को रद्द करने की राय दी थी।
एसआईटी ने 50 से ज्यादा ट्रेनी एसआई को अरेस्ट किया, 25 की जमानत हो चुकी
पेपर लीक पर बनी एसआईटी ने एसआई भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर 50 से ज्यादा ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया था। हाईकोर्ट ने दो बार में 25 ट्रेनी एसआई की जमानत दी थी।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब जल्दी फैसले का दबाव
हाईकोर्ट इस मामले की लगातार सुनवाई कर रहा है। हाईकोर्ट सरकार को एसआई भर्ती पर तय सम सीमा में फैसला करने के आदेश दे चुका है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद आब जल्द फैसला करने का दबाव है। कैबिनेट सब कमेटी ने दिवाली से पहले सीएम को रिपोर्ट दे दी थी।
अब केवल 575 एसआई ले रहे ट्रेनिंग
2021 में 13 से 15 सितंबर तक तीन दिन चली भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में ट्रेनिंग शुरू हुई। इस साल मार्च से एसओजी ने इस भर्ती मामले में आरपीए से ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया। एसओजी ने आरपीए से 45 ट्रेनी एसआई सहित 50 को गिरफ्तार किया है। वहीं 5 अभी फरार चल रहे हैं। इसके बाद आरपीए से कुछ ट्रेनी एसआई अनुपस्थित हो गए तो कुछ ने जॉइन ही नहीं किया। आरपीए डायरेक्टर एस सेंगाथिर ने बताया कि अभी 575 ट्रेनी एसआई आरपीए में ट्रेनिंग ले रहे हैं। ट्रेनिंग के दौरान 105 ट्रेनी एसआई ऐसे रहे हैं, जो 16 से अधिक दिनों से अनुपस्थित रहे। जिन्हें उनके आवंटित जिलों में भेज दिया गया। अब ऐसे एसआई के बारे में आरपीए में कोई रिकॉर्ड नहीं है।