प्रतापगढ़। जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में 6 महीने पहले हुई लूट की बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। देवगढ़ थाना अधिकारी मिश्रीलाल चौहान ने बताया कि 23 जून को मोटाखोरा निवासी रूपलाल मीणा ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि वह देवगढ़ में हसमुख जैन की किराना दुकान पर मुनीम का काम करता है। 23 जून की सुबह वह बाइक से देवाक माता गया था और वहां फुटकर दुकानदारों से 3 लाख रुपए की उधारी एकत्रित कर लौट रहा था।
खूंटगढ़ से चिकलाड़ मार्ग पर जंगल के बीच में दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उसकी बाइक रोक ली। बदमाशों ने मारपीट कर रूपलाल को नीचे गिरा दिया और उसका मोबाइल फोन, 3 लाख रुपए से भरा बैग और बाइक की चाबी छीनकर फरार हो गए।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मुखबिरों की सूचना के आधार पर कार्रवाई की। पुलिस ने आज तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया। तीनों को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना अधिकारी चौहान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का एक और साथी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।