Explore

Search

July 8, 2025 2:41 am


चूरू के शिव शंकर अग्रवाल बने सीए : बड़ी बहन योगिता अग्रवाल से मिली प्रेरणा, सूरत में रहकर की पढ़ाई

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

चूरू आईसीएआई की ओर से जारी किए गए सीए फाइनल परीक्षा 2024 के परिणाम में शहर के वार्ड 45 निवासी शिव शंकर अग्रवाल ने सफलता हासिल की है। शिव अपने परिवार में पहले सीए बने हैं। शिव शुरुआत से ही मेधावी छात्र रहे हैं। शिव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने अपने परिवार से दूर सूरत में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की है।

शिव शंकर ने बताया कि उन्हें सीए बनने की प्रेरणा उनकी मां सुमन देवी और बड़ी बहन योगिता अग्रवाल से मिली। उन्होंने बताया कि अब वह अपने परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना चाहते हैं। अपने भाई कृष्ण कुमार को भी सीए बनते हुए देखना चाहते हैं। शिव के भाई भी सीए की पढ़ाई कर रहे हैं। शिव के सीए बनने की खबर मिलने पर उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई और परिजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर