Explore

Search

July 7, 2025 4:15 pm


रामकथा के लिए निकाली कलश यात्रा : नदियों के संरक्षण और स्वच्छता के लिए खड़गदा हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

डूंगरपुर। जिले के खड़गदा गांव में रामकथा प्रबंधक कमेटी की ओर से नदियों के संरक्षण व सामाजिक समरसता के लिए शनिवार से श्रीराम कथा का आगाज हुआ। पहले गांव में कलश व पौथी यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या महिलाएं व श्रद्धालु शामिल हुए। रामकथा के माध्यम से लोगो को नदियों के संरक्षण के साथ ही स्वच्छता और सामाजिक समरसता का संदेश दिया जा रहा है। 5 दिसम्बर तक रामकथा का आयोजन होगा।

खड़गदा रामकथा प्रबंधक कमेटी की ओर से खड़गदा गांव से गुजरने वाली मोरन नदी के संरक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है। इसी कार्य के निमित्त आज शनिवार को रामकथा प्रबंधक कमेटी की ओर से खड़गदा गांव में 9 दिवसीय श्रीराम कथा का आगाज हुआ। इसे लेकर पहले गांव में विशाल कलश व पौथी यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

कलश व पौथी यात्रा गांव के मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी और कथा स्थल पर जाकर सम्पन्न हुई। कई महिला भक्त नृत्य करते हुए कलश शोभायात्रा में साथ चल रही थी। बैंड पर गूंज रही भगवान राम की भक्तिपूर्ण स्वर लहरियां शोभायात्रा का माहौल धर्ममय बना रही थी। इसके बाद व्यास पीठ की पूजा अर्चना के बाद श्रीराम कथा की शुरूआत हुई। 5 जनवरी तक कथा वाचक कमलेश शास्त्री श्रीराम कथा के माध्यम से नदियों के संरक्षण व सामाजिक समरसता का सन्देश देंगे। रामकथा के माध्यम से जो भी धनराशि एकत्रित होगी। उस धनराशि को नदियों के संरक्षण में खर्च किया जाएगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर