Explore

Search

July 5, 2025 1:42 am


जिला निष्पादन समिति की बैठक संपन्न,एडीएम ओपी मेहरा ने जिला रैंकिग, एमडीएम कार्यक्रम की समीक्षा भी की

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार जिला निष्पादन समिति तथा मिड-डे-मील कार्यक्रम की समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरूणा गारू, एडीपीसी समग्र शिक्षा योगेश चन्द्र पारीक, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी सहित ब्लॉक स्तरीय शिक्षा अधिकारी आदि मौजूद रहे। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश मेहरा ने जिला रैंकिंग, विद्यार्थियों के आधार प्रमाणीकरण, यू-डाईस प्रगति, पीएम श्री योजना अन्तर्गत शैक्षणिक गतिविधियों आदि की समीक्षा की।

बैठक में एडीपीसी समग्र शिक्षा योगेश चंद्र पारीक ने बताया कि गत माह में जिला रैंकिंग में भीलवाड़ा राज्य में तीसरे स्थान पर रहा है। बैठक में आगामी माह में भी जिला रैंकिंग को प्रभावित करने वाले सभी कारकों की पालना के साथ प्रगतिरत रहने के निर्देश दिए गए। एडीएम मेहरा ने मिड डे मील कार्यक्रम की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में एमडीएम की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम 2025 पर हुई चर्चा

एडीपीसी समग्र शिक्षा योगेश चन्द्र पारीक ने बताया कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के आठवें संस्करण का आयोजन माह जनवरी 2025 में भारतमंडपम नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में  प्रधानमंत्री  द्वारा विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों से संवाद किया जाएगा। इस कार्यक्रम में संभागियों के पंजीकरण एवं चयन हेतु दिनांक 14.12.2024 से 14.01.2025 के मध्य बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता मे कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत राजकीय एवं निजी विद्यालय के विद्यार्थियों, समस्त शिक्षको, अभिभावकों द्वारा भाग लिए जाने हेतु ऑनलाइन प्रतियोगिता में पंजीकरण के संबंध में जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा जिले में संचालित कक्षा 6 से 12 में अध्ययरत कुल 2,71,938 विद्यार्थियों में से 40 प्रतिशत विद्यार्थियो 108775 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमे से राजकीय विद्यालय के 83566 एवं निजी विद्यालय के 25210 विद्यार्थियों द्वारा पंजीयन करवाया जाना है। बैठक में जिले में रीट परीक्षा की तैयारियों, रीट परीक्षा के केंद्र निर्धारण पर भी चर्चा की गई। गत सत्र 2023-24 में भीलवाड़ा के समस्त केजीबीवी में लोन्ड्री मशीन एवं अन्य हेवी लोड विद्युत उपकरण के संचालन हेतु राज्य परियोजना निदेशक जयपुर के अनुसार समस्त केजीबीवी में थ्री फेस कनेक्शन करवाने की भी समीक्षा की गई। अति. जिला कलक्टर ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि इस संबंध में डिमांड नोटिस लंबित नहीं रहे।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर