भीलवाडा। जलदाय विभाग द्वारा काफी समय से वार्ड संख्या 62 ,आरके कॉलोनी सी सेक्टर सत्यम कॉम्प्लेक्स के पास पारस पान के सामने से लेकर सुभाषनगर बड़ी पुलिया वाली रोड पर दूषित एवं बदबूदार, काला, पीला, मटमैला गटर जैसी गंध युक्त मरे मच्छर एवं कचरा युक्त पानी जिसको पीना तो दूर की बात कुल्ला तक नहीं कर सकते हैं पेयजल के लिए चम्बल की लाइन से उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी जानकारी क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार महिला आश्रम स्थित संबंधित कार्यालय में फ़ोन द्वारा एवं उपस्थित होकर भी शिकायत रजिस्टर में दर्ज करवाई है, जलदाय विभाग के बड़े अधिकारियों को भी दूषित पेयजल की समस्या के निवारण के लिए कहा पर विगत दो महीने से कोई कार्रवाई नहीं हुई एवं समस्या जस की तस बनी हुई है। जनप्रतिनिधि द्वारा भी मामले को कई बार अधिकारियों के सामने उठाया गया पर अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। क्षेत्रवासियों की समस्या को कोई अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जलदाय विभाग द्वारा न केवल हमारे स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है बल्कि क्षेत्रवासियों के जीवन को भी खतरे में डाल दिया गया है। मजबूरन क्षेत्रवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिये जन आंदोलन का विकल्प बचा है ताकि संबंधित आकाओं को भी इस जल का सेवन करने का अवसर मिले एवं उनकी आंखें खुले ताकि क्षेत्रवासियों की जायज समस्या का समाधान हो सके।
अतः हम सभी क्षेत्रवासी आप मीडिया भाइयों के सहयोग से हमारी आवाज उच्च अधिकारियों एवं सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं। जिससे हम क्षेत्रवासी स्वच्छ पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा पा सकें एवं हमारे मौलिक अधिकारों की रक्षा हो सके।