झुंझुनूं। झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी ने मंगलवार को चौकीदार, गार्ड और एटीएम मशीन इंजीनियर को सम्मानित किया है। इनकी सर्तकर्ता से बिसाऊ और नवलगढ़ में चोर और ठग पकडे़ गए थे। इन्हें गणतंत्र दिवस पर जिला स्तर भी सम्मानित किया जाएगा।
एसपी ने बताया कि शरद चौधरी ने बताया कि हाल ही में जिले के नवलगढ़ और बिसाऊ में चोरी की बड़ी वारदात हुई थी। लेकिन बिसाऊ में चौकीदार और नवजगढ में एटीएम गार्ड की सतर्कता आरोपी पकडे़़ गए थे।
एसपी ने चौकीदार नासीर खान और एटीएम गार्ड राजेन्द्र सिंह, लालचंद, अमित कुमार व एटीएम मशीन कंपनी के इंजीनियर कुलदीप सिंह को उनकी सतर्कता के लिए सम्मानित किया गया। चौकीदार और एटीएम गार्ड को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा ।
चोरों का पीछा किया, पुलिस को सूचना दी
बता दें कि चौकीदार नासिर खान ने बिसाऊ कस्बे में 27-28 दिसंबर की मध्य रात्रि सोनी ज्वैलर्स दुकान से चोरी कर भाग रहे चोरों का बहादुरी से रोकने की कोशिश की थी, परन्तु चोर चौकीदार को भय दिखाकर भाग गए थे। जिसके बाद चौकीदार नासिर खान ने तुरन्त पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने 24 घंटे में ही चोरों को गिरफ्तार चोरी का माल बरामद कर लिया था।
इसी तरह गार्ड लालचंद ने 29 दिसंबर नवलगढ़ कस्बे में एटीएम से चोरी करने आए बदमाशों की योजना को नाकाम कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में दो जनां को पकडा था। गार्ड कों आरोपियां की गतिविधि संदिग्ध लगी थी। जिस पर उसने अन्य शिफ्ट में ड्यूटी करने वाले गार्ड राजेन्द्र सिंह व अमित कुमार को सूचना दी थी। फिर इन्होंने एटीएम मशीन कंपनी के इंजीनियर कुलदीप सिंह को जानकारी दी थी। जिनकी सतर्कता से पुलिस ठगों को पकड़ पाई थी।