Explore

Search

October 15, 2025 6:39 pm


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

सीकर में स्टूडेंट्स का शेखावाटी यूनिवर्सिटी में विरोध-प्रदर्शन : बोले- ग्रेजुएट-पोस्ट ग्रेजुएट में 200% फीस बढ़ोतरी के आदेश वापस ले, SFI ने आंदोलन की चेतावनी दी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सीकर। छात्र संगठन एसएफआई ने फीस बढ़ोतरी के विरोध में आर्ट्स कॉलेज व शेखावाटी यूनिवर्सिटी में विरोध-प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स व एसएफआई के कार्यकर्ता आर्ट्स कॉलेज से यूनिवर्सिटी में नारेबाजी करते हुए पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन किया।

छात्र नेता दाऊद खान ने बताया- शेखावाटी यूनिवर्सिटी की ओर से नए साल पर तुगलकी फरमान जारी कर यूनिवर्सिटी की फीस 200% बढ़ा दी है। जिससे स्टूडेंट्स में आक्रोश है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फीस बढ़ाकर स्टूडेंट्स को ठगने का काम शुरू कर दिया है। छात्र नेताओं ने कहा डबल फीस देने में यहां के स्टूडेंट्स असमर्थ हैं क्योंकि शेखावाटी यूनिवर्सिटी से जुड़े सभी कॉलेज में गरीब मजदूरों व किसानों के बच्चे पढ़ते हैं। जिनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है जो की 200% फीस दे सके।

इसलिए एसएफआई की मांग है कि ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट में फर्स्ट सेमेस्टर की बढ़ाई गई फीस वापस लेने का आदेश आदेश जारी किया जाए। फर्स्ट सेमेस्टर के स्टूडेंट्स से फीस 40% तक ही ली जाए। एसएफआई ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आगामी दिनों में फीस कम नहीं की तो यूनिवर्सिटी में एसएफआई द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर अनेक स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

स्टूडेंट्स की ये है मुख्य मांगे

  • स्नातक ( प्रथम व तृतीय), स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के नियमित एंव नॉन कॉलेज के स्टूडेंट्स की बढ़ाई गई फीस के आदेश वपास लिए जाएं।
  • स्नातक तृतीय पूरक परीक्षा परिणाम जारी किए बिना स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के आवेदन लेने का राजशाही आदेश वापस लिया जाए।
  • स्नातक तृतीय पूरक परीक्षा परिणाम जारी करें।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर