Explore

Search

January 13, 2025 9:13 am


लेटेस्ट न्यूज़

किसान स्वयं कर सकेंगे गिरदावरी : कृषि मंडी में समर्थन मूल्य पर फसल बेचने में नहीं आएगी परेशानी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

राजसमंद किसान गिरदावरी मोबाइल ऐप के शुभारंभ होने के बाद अब राजसमंद के किसान भी रबी फसल की गिरदारवरी स्वयं कर सकेंगे। उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता के अनुसार एक जनवरी को किसान गिरदावरी मोबाइल ऐप के शुभारंभ होने के बाद अब किसान अपनी फसल की गिरदावरी के लिए किसी के भरोसे नहीं रहेंगे।

एसे करें ऐप डाउनलोड

किसान अपने हल्के के पटवारी से संपर्क करें। अपने जनाधार एवं भूमि खाते के खसरों को लिंक करवाने के बाद अपने मोबाइल में किसान गिरदावरी ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अपनी बोई गई फसलों की गिरदावरी और फसल विवरण अधिकतम शुद्धता के साथ दर्ज कर सकेंगे।

किसानों की यह शिकायत रहती थी कि उनकी फसल रिकॉर्ड में दर्ज नहीं होने से कृषि मंडी में समर्थन मूल्य पर फसल बेचने एवं बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड ऋण लेने में उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अब किसान स्वयं अपनी फसल की गिरदावरी दर्ज कर इन समस्याओं से छुटकारा पा सकेंगे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर