धौलपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला धौलपुर द्वारा गुरुवार को युवाओं में तम्बाकू सेवन को रोकने के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आर एस गर्ग मौजूद रहे। जिन्होंने कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू को बताया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ गर्ग ने कहा कि युवा वर्ग में तम्बाकू सेवन का बढ़ता चलन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। देश में बढ़ रहे कैंसर रोगियों का मुख्य कारण तम्बाकू का सेवन हैं। कार्यशाला को संबोधित करते हुए चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रज्ञादीप वर्मा ने कहा कि कैंसर से मरने वाले अधिकतर युवा वर्ग हैं। जिसका मुख्य कारण बीड़ी, तम्बाकू और गुटका का सेवन हैं।
रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष माहिर हसन रिजवी ने युवाओं को शपथ दिलाते हुए तम्बाकू सेवन ना करने एवं अपने दस साथियों को तम्बाकू सेवन ना करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
रेडक्रॉस के सचिव संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि युवा वर्ग में तम्बाकू सेवन को रोकने के लिए जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला में जिले भर से 150 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। कार्यशाला में रेडक्रॉस के वरिष्ठ पदाधिकारी विमल भार्गव एवं नरेंद्र तोमर ने युवाओं में तम्बाकू के सेवन को रोकने कि बात कही। कार्यशाला का संचालन चंद्रमोहन पचौरी ने किया।