चिड़ावा। शहर के पास अरड़ावता के गांव बारी का बास में एक खेत में लेपर्ड होने की आशंका ने सनसनी फैला दी। ग्रामीणों ने जोहड़ के तालाब पर एक जंगली जानवर को देखा, जो लोगों की आहट सुनते ही खेतों की ओर भाग गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आस-पास के खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई जानवर नजर नहीं आया।
वनपाल मुकेश नुनिया और वनरक्षक प्रकाश आनंद बुडानिया ने बताया कि यह संभवतः कोई जंगली कुत्ता या गीदड़ हो सकता है। हालांकि, ग्रामीणों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग को देने की सलाह दी गई है।
देर रात एक बार फिर गांव में जंगली जानवर दिखाई देने की बात सामने आई।
ग्रामीण बुधराम जांगिड़ के अनुसार जब वह खेत जा रहे थे, तो तालाब के पास कुछ आहट सुनाई दी। टॉर्च की रोशनी में उन्होंने एक बड़े मुंह वाले जंगली जानवर को देखा, जिसके साथ दो छोटे बच्चे भी थे। जानवर अंधेरे में भाग गए।
ग्रामीणों का मानना है कि पानी से भरे तालाब की वजह से जंगली जानवर बार-बार पानी पीने के लिए आ रहा है। देर रात तक ग्रामीण अपने स्तर पर खोजबीन में लगे रहे, लेकिन जानवर का पता नहीं चल सका। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और किसी भी संभावित खतरे से बचने की हिदायत दी है।