बीकानेर। जयपुर के भांकरोटा में हुए बड़े हादसे के बाद भी सुरक्षा को लेकर कोई खास गंभीरता नजर नहीं आ रही है। खासकर एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक मनमाने तरीके से खड़े किए जा रहे हैं। मजे की बात है कि आला सरकारी अधिकारियों के ऑफिस के आगे भी ये ट्रक खड़े हैं और इन्हें हटाने के लिए आम लोगों को ट्रक चालकों से बहस करनी पड़ती है।
सरकारी ऑफिस के सामने गैस से भरे सिलेंडर
घटना बुधवार सुबह की है जब लूणकरनसर में उपखंड अधिकारी कार्यालय के पास ही एलपीजी सिलेंडर से भरा ट्रक खड़ा था। आसपास के लोगों ने ट्रक को हटाने के लिए ड्राइवर को बोला, लेकिन ट्रक वहीं खड़ा रहा। ऐसा नहीं है कि ये बुधवार को ही हुआ, बल्कि हर रोज एसडीएम ऑफिस के आगे ही ये ट्रक खड़े रहते हैं। एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रकों को बीच सड़क पर रोकने का प्रावधान नहीं है, इसके बाद भी ट्रक चालकों की हठधर्मिता आम लोगों की जान पर भारी पड़ रही है।
जिस जगह ट्रक खड़े होते हैं, वहां से पुलिस थाना भी महज आधा किलोमीटर की दूरी पर है। पुलिस की गाड़ियां भी इन ट्रकों आसपास घूमती नजर आती है। इसके बाद भी कोई रोक नहीं रहा है। क्षेत्र के लोगों ने बुधवार को भी इसका विरोध किया। एसडीएम ऑफिस के पास खड़े ट्रक का वीडियो भी बनाया ताकि आगे शिकायत की जा सके।