Explore

Search

January 23, 2025 9:36 am


लेटेस्ट न्यूज़

तेंदुलकर के ट्वीट से सुशीला की जिंदगी बदली : रामेर तालाब को राजस्व गांव का दर्जा मिला, स्कूल का हो रहा कायापलट

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

प्रतापगढ़। क्रिकेट जगत में सोशल मीडिया की सनसनी बनी प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा ने न केवल अपने खेल कौशल से पहचान बनाई। बल्कि अपने गांव और स्कूल की तस्वीर भी बदलने लगी है। धरियावद तहसील के रामेर तालाब गांव को राजस्व मंत्री ने राजस्व गांव का दर्जा देने के आदेश जारी किए है। वहीं संगठन, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत द्वारा स्कूल की सूरत बदलने पर काम किया जा रहा है।

तेंदुलकर द्वारा सुशीला की तारीफ करने और उनके वीडियो को शेयर करने के बाद, सुशीला को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) ने गोद लेने की घोषणा की। इसके अलावा, कई संगठनों ने सुशीला को आर्थिक और अन्य सहायता प्रदान की है।

गांव को मिला राजस्व गांव का दर्जा

इस घटनाक्रम के बाद राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने सुशीला के गांव को राजस्व गांव का दर्जा देने के आदेश जारी कर दिए। इसके साथ ही, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत ने सुशीला के स्कूल का कायाकल्प करने का निर्णय लिया है।

स्कूल में हो रहा विकास कार्य

स्कूल में अब दो नए कमरों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा, स्कूल की दीवारों पर रंग-रोगन कर उसे नया स्पोर्ट्स लुक दिया जा रहा है। दीवारों पर विभिन्न खेलों से संबंधित चित्रों और पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाई जा सके।

सचिन तेंदुलकर ने पोस्ट किया था सुशीला का वीडियो

दरअसल, क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 20 दिसंबर को एक वीडियो X पर पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को टैग किया और लिखा- ‘सहज, सरल और देखने में बहुत ही प्यारा। सुशीला मीणा की गेंदबाजी में आपकी झलक दिखती है जहीर खान। क्या आपने भी इसे देखा?’

जहीर खान ने इसका जवाब दिया- ‘आप बिल्कुल सही कह रहे हैं। मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं। उसका एक्शन बहुत सहज और प्रभावशाली है। वे पहले से ही बहुत आशाजनक दिख रही हैं।’

तेंदुलकर के पोस्ट के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक सभी ने सुशीला के खेल की तारीफ की थी। कुछ लोग उनके बॉलिंग एक्शन की तुलना तेज गेंदबाज जहीर खान से भी कर रहे थे। इसके बाद वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर