अशैक्षणिक कार्मिकों के सम्मान समारोह में बोले कुलपति- अशैक्षणिक कार्मिकों के सहयोग से विश्वविद्यालय छू रहा है सफलता के सोपान
जोधपुर। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार ने कहा कि संस्थान में अशैक्षणिक कार्मिक नींव के पत्थर के समान होते हैं जिनके सहयोग के बिना कार्य व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चलाई जा सकती। कुलपति डॉ कुमार कृषि विश्वविद्यालय में नववर्ष के मौके पर कुलपति के नेतृत्व में प्रथम बार आयोजित “अशैक्षणिक कार्मिक सम्मान समारोह 2025” के दौरान बतौर अध्यक्ष संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए बेहद सुखद है कि शैक्षणिक कार्मिकों के साथ अशैक्षणिक कार्मिक कदम से कदम मिलाकर काम कर रहे हैं नतीजन विश्वविद्यालय आज सफलता के सोपान छू रहा है। उन्होंने मौके पर मौजूद वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा नव वर्ष के प्रारंभ से ही विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक पेटेंट , पब्लिकेशन एवं प्रोडक्टिविटी पर बेहतरीन कार्य करना आरंभ करें। समारोह के दौरान गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, उत्तराखंड से डॉ वीरेंद्र सिंह, डीन एवं फैकल्टी चैयरमेन एवं डॉ बी डी भुज, निदेशक, अनुसंधान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके डॉ वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह सभी के लिए सौभाग्यपूर्ण है कि कुलपति डॉ अरुण कुमार का प्रोत्साहन एवं हर संभव मदद सदैव कार्मिकों को मिलती है, जिनके कुशल नेतृत्व में विश्वविद्यालय आज नई ऊंचाइयों को छू रहा है। डॉ भुज ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए वैज्ञानिकों एवं कार्मिकों को कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।


इस दौरान विश्वविद्यालय के समस्त डीन एवं निदेशकों ने वर्ष 2024 में किए गए उल्लेखनीय कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस दौरान कुलपति डॉ कुमार ने प्रत्येक विभाग में वर्ष 2025 के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्यों पर चर्चा कर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। समारोह में स्वागत उद्बोधन कुल सचिव एवं वित्त नियंत्रक अंजली यादव ने दिया जबकि कार्यक्रम की रूपरेखा प्रसार शिक्षा ,निदेशक डॉ प्रदीप पगारिया ने प्रस्तुत की।
इन्हें मिला “बेस्ट नॉन टीचिंग एम्पलाई अवार्ड”
समारोह के दौरान प्रसार अनुसंधान एवं शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले अशैक्षणिक कार्मिकों को सम्मानित किया गया। डॉ प्रियंका स्वामी को प्रसार के क्षेत्र में, कैलाश चंद्र टाडा को शिक्षा एवं आकाश खत्री को रिसर्च के क्षेत्र में बेस्ट नॉन टीचिंग एम्पलाई अवार्ड 2025 से नवाजा गया। समारोह के दौरान किसान डायरी, कैलेंडर 2025 एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों की सक्सेस स्टोरी “सफलता के सोपान” का विमोचन भी किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी गण एवं अन्य कार्मिक मौजूद रहे।




