अलवर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गीतानंद शिशु चिकित्सालय में शनिवार सुबह मरीज से मिलने आई एक महिला ने ANM के साथ की गिरेबान पकड़ ली। काफी देर तक पकड़े रखी और उदयपुर हत्याकांड जैसा हाल करे की धमकी तक दी। अस्पताल प्रशासन की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लिया है। वहीं डॉक्टर व अन्य स्टाफ ने एकत्रित होकर कार्यवाही की मांग की है।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील चौहान की मौजूदगी में संबंधित महिला के खिलाफ मामला दर्ज करने पर सहमति बनी। गीतानंद शिशु चिकित्सालय में शनिवार सुबह 8 बजे भरतपुर के केथवाड़ा निवासी एक महिला जबरन अस्पताल के अंदर प्रवेश करने लगी तो उसे गार्ड ने रोक दिया। लेकिन महिला जबरन घुसने लगी तो एएनएम शशि शर्मा ने महिला से कारण पूछा तो वह झगड़ना लगी और उदयपुर कांड की तरह जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस महिला को थाने ले गई।
गीतानंद शिशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉक्टर महेश शर्मा का कहना है कि इस तरह जान से मारने की धमकी बर्दाश्त नहीं हो सकी। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील चौहान ने सभी स्टाफ की मीटिंग लेकर मामला दर्ज करान की बात कही है। बाकी कामकाज सुचारू है।