सीकर। जिले के बलारां इलाके में नौकरी लगवाने के नाम पर 4 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीकर के बलारां इलाके के रहने वाले सुधीश कुमार ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि उसका सीकर में आशीर्वाद डिफेंस एकेडमी में आना-जाना रहता था। इस कारण से उसकी मुलाकात बाबूलाल निवासी मांगलोदी कुचामन सिटी से जान पहचान हो गई। जिसने सुधीश को बताया कि उसकी जयपुर में डिफेंस एकेडमी है। और उसकी अधिकारियों से अच्छी जान पहचान होने के कारण नौकरी भी लगाता है।
सुधीश बाबूलाल की बातों में आ गया और अपने छोटे भाई को नौकरी लगवाने के लिए कहा तो बाबूलाल ने 8 लाख रुपए मांगे। भाई को नौकरी लगने के लिए सुधीश ने बाबूलाल को सितंबर 2023 में 3 और अगस्त 2024 में 1 लाख रुपए दे दिए।
लेकिन बाबूलाल ने नौकरी नहीं लगवाई। सुधीश ने पैसे वापस मांगे तो पहले तो बाबूलाल आज-कल में रुपए लौटाने की बात करता रहा, लेकिन रुपए नहीं दिए। और अब लगातार गुमराह कर रहा है। फिलहाल बलारां पुलिस मामले की जांच कर रही है।