प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ पुलिस ने भेड़ चोरी और जानलेवा हमले के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की तीन भेड़ें और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि 28 दिसंबर को मलावदा निवासी भागचंद गायरी के बाड़े में चार बदमाश भेड़ों को चोरी करने के लिए घुस गए। जब भागचंद और उनके बेटों ने चोरों को रोकने का प्रयास किया, तो एक आरोपी ने भागचंद पर जानलेवा हमला कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से एक चोर को पकड़ा गया, जबकि तीन अन्य पांच भेड़ों को लेकर फरार हो गए।
छोटी सादड़ी थाना अधिकारी तेजकरण चारण के अनुसार पुलिस ने जांच के बाद गागरोल निवासी जगदीश मोगिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब शेष तीन आरोपियों की तलाश कर रही है।