उदयपुर। जिले के सेक्टर-5 स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल की चलती वैन में से सोमवार को तीन बच्चे गिर गए। आस-पास के लोग तुरंत बच्चों को उठाकर हॉस्पिटल लेकर गए। बच्चों की हालत स्थिर है। बताया जा रहा है कि वैन का ड्राइवर शराब के नशे में था और तेज स्पीड से वेन चला रहा था। तभी एक बेरियर पर वैन जंप करते हुए उछली और डिक्की खुलने से बच्चे गिर गए।
हादसे का पता लगने पर पेरेंट्स स्कूल पहुंचे और आक्रोश जताया। उन्होंने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना था कि बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होती है। उन्हें स्कूल वैन के ड्राइवर की नियुक्ति से पहले अनुभव और बाकी चीजों की जांच करनी चाहिए।
ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा
सूचना पर हिरण मगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ड्राइवर साहिल कच्छावा को हिरासत में लेकर वैन जब्त की। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर ने वैन चलाते समय शराब पी थी। उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।