सीकर। जिले के गोकुलपुरा थाना इलाके में ट्रैक्टर बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवक से 4 लाख रुपए ऐंठ लिए। लेकिन ट्रैक्टर के डॉक्यूमेंट उसके नाम नहीं करवाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खाटूश्यामजी निवासी अजय कुमार शर्मा ने गोकुलपुरा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उन्हें एक ट्रैक्टर की जरूरत थी। ऐसे में उन्होंने पुराना ट्रैक्टर खरीदने के बारे में मालूम किया तो पता चला कि सीकर में कृषिका ट्रैक्टर कंपनी जंक्शन के नाम से एक कंपनी खुली है। जो सीकर में जयपुर रोड पर आनंद विहार के सामने है। यहां पहुंचने पर अजय कुमार को विजेंद्र महरिया नाम का व्यक्ति मिला जिसने बताया कि वह कंपनी का प्रोपराइटर और मालिक है। विजेंद्र ने बताया कि वह सभी प्रकार के पुराने ट्रैक्टर और वाहनों की बिक्री के लिए ऑथराइज्ड डीलर है।
किसी और का ट्रैक्टर थमाया
विजेंद्र ने बताया कि उसके पास एक सोनालिका डीआई ट्रैक्टर है जो बिकने के लिए आया है। अजय ने वह ट्रैक्टर चलाकर चेक कर लिया। विजेंद्र ने उस ट्रैक्टर के 4.20 लाख रुपए बताए। अजय ने विजेंद्र को 2.20 लाख का चेक दिया। इसके अलावा 1.80 लाख रुपए नगद और 20 हजार डॉक्यूमेंट ट्रांसफर पर देना तय हुआ। यह डील विजेंद्र ने कंपनी के लेटरहैड पर भी लिख कर दी।
अजय उस ट्रैक्टर को लेकर अपने घर पर चला गया। इसके बाद उसने कई बार डॉक्युमेंट ट्रांसफर करवाने को लेकर विजेंद्र को कॉल किया लेकिन वह बहाने करता रहा। अब विजेंद्र ने कंपनी भी बंद कर दी। करीब 10 दिन पहले जब अजय विजेंद्र के घर पर गया तो विजेंद्र वहां भी नहीं मिला। जब अजय ने अपने स्तर पर मालूम किया तो पता चला कि उसके पास जो ट्रैक्टर है वह फैजल उस्मान का है। जब अजय ने फैजल उस्मान से बातचीत की तो पता चला कि विजेंद्र ने फैजल के पास से ट्रैक्टर बिकवाने के नाम पर लिया था लेकिन उसका पेमेंट नहीं किया। और बाद में धोखे से ट्रैक्टर को अजय को बेचकर 4 लाख रुपए हड़प लिए। फिलहाल अब गोकुलपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।