जयपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर छोटी काशी के नाहरी का नाका स्थित श्री हनुमान कुंज शास्त्री नगर के चमत्कारेश्वर वीर हनुमान मंदिर में विशेष आयोजन किया गया। महंत सुरेश पारीक की उपस्थिति में प्रातःकाल विभिन्न तीर्थस्थलों के पवित्र जल से हनुमान जी का अभिषेक किया गया।
इस अवसर पर हनुमान जी को नए वस्त्र धारण करवाए गए और उनके हाथों में चरखी के साथ पतंग दी गई। मंदिर के प्रवक्ता और पुजारी धीरज कुमार पारीक के अनुसार, हनुमान जी ने इस विशेष अवसर पर जरी-गोटे से निर्मित केसरिया रंग की पतंग उड़ाई। यह अनूठी झांकी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही।
भगवान को विशेष भोग के रूप में हलवा, पूड़ी, पकौड़ी, तिल के लड्डू, गजक, रेवड़ी, मूंगफली और फीणी सहित विभिन्न व्यंजन अर्पित किए गए। श्रद्धालुओं ने भगवान से सुख-समृद्धि की कामना की। शहर में मकर संक्रांति का उत्सव पूरे दिन धूमधाम से मनाया गया, जहां लोग छतों पर पतंगबाजी का आनंद लेते नजर आए। डीजे की धुन और पतंग काटने की खुशियों में पूरा शहर सराबोर रहा।



