जयपुर। जयपुर क्लब की नई कमेटी ने वर्ष 2023 में पदभार ग्रहण करने के बाद अपने सदस्यों के लिए सुविधाओं के विस्तार को आगे बढ़ाया है। अध्यक्ष मनोज बिरला और सचिव विशाल कौशल के नेतृत्व में डॉ. साकेत माथुर और उनकी ऊर्जावान सदस्यों की टीम ने क्लब को आधुनिक युग की आवश्यकताओं के अनुरूप ढालने के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू की हैं।
जयपुर क्लब का हेरिटेज थीम पर आधारित बैंक्वेट हॉल अब आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो गया है। इसे फिरोजाबाद के विशेष झूमरों से सजाया गया है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। हॉल में अब मल्टी-कुजीन मेनू की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें भारतीय, चाइनीज, मैक्सिकन और अन्य विशेष व्यंजन शामिल हैं। यह सुविधा सदस्यों को एक अनोखा और स्वादिष्ट अनुभव प्रदान करती है।
क्लब ने अपने सदस्यों के लिए एक अत्याधुनिक जिम की शुरुआत की है। जिम में ट्रेडमिल, स्टेशनरी बाइक, वेट ट्रेनिंग मशीन और अन्य उन्नत उपकरण उपलब्ध हैं। साथ ही, व्यक्तिगत ट्रेनिंग और फिटनेस काउंसलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। यह पहल सदस्यों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई है।
विशाल कौशल ने बताया कि क्लब ने खेल और फिटनेस के क्षेत्र में भी कई महत्वाकांक्षी परियोजनाएं शुरू की हैं। इनमें ऑल वेदर स्विमिंग पूल का निर्माण शामिल है। जिससे सदस्य वर्ष भर तैराकी का आनंद ले सकेंगे। स्क्वाश कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, और टेनिस कोर्ट का जीर्णोद्धार भी करवाया गया है। ये कोर्ट राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के लिए भी उपयुक्त बनाए गए हैं।
इसके अलावा बॉक्स क्रिकेट सुविधा का शुभारंभ किया गया है। जो सभी उम्र के खिलाड़ियों के लिए मनोरंजन और प्रोत्साहन का जरिया बनेगी। क्लब ने डाइनिंग हॉल और फैमिली लाउंज को विरासत और राजपूताना थीम के साथ नवीनीकृत किया है, जो जयपुर क्लब के गौरवशाली अतीत को प्रदर्शित करता है। क्लब में अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सोलर सिस्टम की स्थापना की जा रही है। यह न केवल क्लब को ऊर्जा-कुशल बनाएगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देगा।