डूंगरपुर। जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के गोवाडी बायपास के पास एक कार और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार 2 युवक और कार ड्राइवर घायल हो गए। सागवाड़ा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को रेफर किया गया है। सागवाड़ा थाने के एसआई अश्विनी कुमार ने बताया कि नंदोड़ निवासी धर्मेश पुत्र कांतिलाल पाटीदार और चिराग पुत्र गौतम पाटीदार बाइक से सागवाड़ा से नंदोड़ की ओर जा रहे थे। नेशनल हाईवे 927ए गोवाडी बायपास के पास सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों उछलकर दूर जाकर गिरे। हादसे में बाइक कार के नीचे फस गई। हादसे में धर्मेश और चिराग गंभीर घायल हो गए। वहीं कार ड्राइवर को भी चोट आई है। घायलों को सागवाड़ा के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।