अजमेर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला आज शाम अजमेर दरगाह में जियारत करने पहुंचे। इससे पहले वे बोले- जो नफरत फैलाते हैं। हम उनके साथ नहीं चल सकते। सैफ अली खान पर हमले पर कहा- इन लोगों पर हमले होते रहते हैं। कोई बड़ी बात नहीं है।
फारूक अब्दुल्ला सड़क मार्ग से अजमेर पहुंचे। अजमेर आने से पहले रास्ते में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर उनके काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। बताया जा रहा है कि नीलगाय अचानक काफिले की कार के सामने आ गई। इससे एस्कॉर्ट कर रही दिल्ली पुलिस की कार क्षतिग्रस्त हो गई थी। हादसे में किसी को चोट नहीं आई। इसके बाद अब्दुल्ला अजमेर के लिए रवाना हुए थे।
दुआ करने आया, हमारी रियासत को ठीक रहें
फारूक अब्दुल्ला अपने काफिले के साथ करीब 4 बजे अजमेर पहुंचे। दरगाह में जियारत करने से पहले मीडिया से बात की। वे बोले- दरगाह में दुआ करने आया हूं कि हमारी रियासत को ठीक रखें, अमन रहे, तरक्की हो और बर्फ पड़े। हमारे पहाड़ों पर बर्फ की बहुत कमी है,जिसकी हमें जरूरत है, क्योंकि पानी की कमी हो जाएगी। मुल्क में भी अमन-भाईचारा रहे, इसके लिए दुआ करूंगा।
नेशनल कांफ्रेंस और बीजेपी कभी एक नहीं हो सकती
नेशनल कांफ्रेंस और बीजेपी के एक होने पर कहा- यह कभी नहीं हो सकता, हम कभी एक नहीं हो सकते। जो नफरत फैलाते हैं, हम उनके साथ नहीं चल सकते। दिल्ली पर बोले- चुनाव आते रहते हैं और जाते रहते हैं।
सैफ पर हमले पर बोले- हमले होते रहते, बड़ी बात नहीं
राजौरी में 15 मौत पर उन्होंने कहा- वहां एक वायरस फैला हुआ है। वायरस कौनसा है, इसका पता लगाने का काम चल रहा है। अब्दुल्ला से बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सवाल किया गया। जिस पर वे बोले- इन लोगों पर हमले होते रहते हैं। कोई बड़ी बात नहीं है।