प्रतापगढ़ (उदयपुर)। छोटी सादड़ी पुलिस ने 22 लाख रुपए के अफीम डोडा चूरा तस्करी मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। छायन निवासी गोपाल गुर्जर को मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ा गया। इस मामले में तीन अन्य आरोपी पहले ही जेल में हैं।
थाना अधिकारी तेजकरण चारण के अनुसार, 3 मार्च 2023 को धमोतर थाना पुलिस ने बिहारा घाटे में नाकाबंदी के दौरान एक कार से 151 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद किया था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया था। बरामद माल की कीमत 22 लाख रुपए से अधिक आंकी गई थी।
इस मामले की जांच छोटी सादड़ी थाना कर रहा था। गोपाल गुर्जर पिछले दो वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे तस्करी के नेटवर्क के बारे में अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है।