Explore

Search

February 7, 2025 7:46 pm


लेटेस्ट न्यूज़

जनप्रतिनिधि बोले – काम में लापरवाही बरती जा रही है : साधारण सभा की बैठक में उठा जल जीवन मिशन के कार्यों का मुद्दा,कलेक्टर ने कमेटी गठित की

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं। जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक हुई। जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने कहा कि जिले में ‘‘निर्मल गांव- निर्मल स्वास्थ्य‘‘ की मंशा के तहत घरों के बाहर गंदगी या पानी इकट्ठा ना हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए संबंधित विकास अधिकारी ऐसा करने वालों को नोटिस जारी करें। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत उच्च क्वालिटी के मापदण्डों के अनुरूप की कार्य पूर्ण करने एवं सड़़क की समय सीमा में मरम्मत करने के निर्देश दिए। बैठक में जनप्रतिनिधियों की मांग पर पेयजल व्यवस्था के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर जयपुर भिजवाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा सड़कों से अतिक्रमण हटाने तथा स्कूलों के बाहर स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही की शिकायत पर जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने जिला परिषद सीईओ की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जांच रिपोर्ट सौंपने तथा संबंधित अधिकारी को अभियान के तहत किए गए कार्य की प्रगति रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। हाईटेंशन लाईट के कार्य से प्रभावित किसानों के मुआवजे की शिकायत पर जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने कहा कि सभी को उचित मुआवजा दिलवाने की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में जिला परिषद के सीईओ कैलाश चन्द ने विभिन्न श्रेणियों में किये जाने वाले कार्यों की राशि का अनुमोदन प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूर किया गया।

बैठक में झुंझुनूं विधायक राजेन्द्र भाम्बू, सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार, उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी, उप जिला प्रमुख सतवीर सिंह, बनवारी लाल सैनी, अलसीसर प्रधान घासीराम पूनियां, झुंझुनू प्रधान पुष्पा चाहर, बुहाना प्रधान हरिकिशन यादव, सहित जिला परिषद सदस्य उपस्थित रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर