जैसलमेर। जिले को स्वच्छ व सुन्दर बनाने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में जैसलमेर प्रथम पायदान पर लाने के उद्देश्य से नगर परिषद जैसलमेर एवं उन्नति विकास शिक्षण संगठन संस्था के संयुक्त तत्वाधान में पेयजल एंव स्वच्छता अभियान की शुरुआत। आयुक्त नगरपरिषद लजपाल सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर 5 दिवसीय अभियान के स्वच्छता रथ को रवाना किया गया।
इस मौके पर आयुक्त लजपाल सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत नगर परिषद टीम एवं संस्था की टीम नगर परिषद क्षेत्र की कच्ची व मलीन बस्तियों में घर-घर जाएगी। वहां जाकर कच्ची बस्ती में बसे परिवारों को पेयजल एवं स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाएंगे। इसके साथ-साथ केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बार में भी बताएंगे।
स्वच्छता एप करवाएगी डाउनलोड
अभियान के तहत कच्ची बस्ती के आमजन को गंदगी व दूषित पानी से फैलने वाली बीमारियों से बचाव आदि के बारें में बताएंगे। ये टीम आम नागरिकों को स्वच्छता से संबंधी शिकायत के तुरंत निपटारे के संबंध मे भी जानकारी देगी और स्वच्छता एप आमजन के मोबाइलों में डाउनलोड करवाकर स्वच्छता एप व टोल फ्री नंबर 18003098281 के बारे में भी बताएगी। अभियान के कार्यक्रम में प्रशांत टाटू, रेशु सिंह, धर्मेन्द्र यादव, चूनाराम चौधरी, नरेश पाल सिंह, मनोज मारोठिया, मयंक कुमार, उन्नति संस्था के महेन्द्र, प्रदीप, पानी देवी, सखी मोहम्म्द, रणजीत कुमार एवं नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।