नागौर। जिले के जायल उपखंड क्षेत्र में बदहाल स्थिति से गुजर रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की मदद के लिए विद्युत विभाग ने संज्ञान लिया है। स्थानीय स्तर पर बिजली विभाग के कर्मचारी आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली फिटिंग का निशुल्क प्रबंध कर रहे हैं। आकांक्षी ब्लॉक जायल के आंगनबाड़ी केंद्रों में भामाशाहों ने सहयोग किया है। बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी हर्षा वर्मा ने बिजली विभाग की मदद के लिए विभाग का आभार जताया है।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एईएन प्रवीण महरिया ने बताया कि बिजली विभाग ने आगे बढ़कर आंगनबाड़ी केंद्रों बिजली कनेक्शन के बाद वायरिंग का खर्च वहन किया है। प्रशासन के निर्देशों की पालना करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है। कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों में वायरिंग नहीं होने से अंधेरे की स्थिति बन गई थी। इस स्थिति को देखते हुए बिजली विभाग ने महिला व बाल विकास विभाग से कॉर्डिनेट कर लगभग 35 आंगनबाड़ी केंद्रों पर वायरिंग का कार्य पूरा किया है।