बूंदी। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने बूंदी में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। शनिवार को सर्किट हाउस में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार अनिवार्य किया जाए और इसकी सभी तैयारियां पूरी रखी जाएं।
मंत्री ने अधिकारियों को महीने में चार दिन गांवों में रात्रि विश्राम करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक ही गांव में बार-बार रात्रि विश्राम न किया जाए। अधिकारियों को शाम 6 बजे गांव पहुंचकर अगली सुबह 6 बजे तक रुकना होगा और इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना होगा।
बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए। गांवों में आयोजित रात्रि चौपाल का रिकॉर्ड रखा जाएगा। विकास कार्यों में आवंटित राशि का उसी मद में खर्च सुनिश्चित किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। घुमंतू परिवारों को बसंत पंचमी पर विशेष शिविर लगाकर पट्टे वितरित किए जाएंगे। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत हर 150-200 पौधों के लिए एक केयरटेकर नियुक्त किया जाएगा और नष्ट हुए पौधों के स्थान पर नए पौधे लगाए जाएंगे।
उन्होंने निर्देश दिए कि गांवों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। नालियों की नियमित रूप से साफ सफाई हो। इसके अलावा राजस्थान को प्लास्टिक मुक्त बनाने के दृष्टिगत गांवों को भी प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में कार्य योजना बनाकर कार्य करें।
बैठक में पूर्व विधायक अशोक डोगरा, जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, पूर्व विधायक ओम प्रकाश शर्मा, सीईओ रवि वर्मा, एसीईओ बी आर जाट, सीडीईओ महावीर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास ,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।