दौसा। उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग एवं प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजनान्तर्गत पट्टा वितरण के कार्यक्रम में शामिल हुए। दौसा जिला परिषद सभागार आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मंत्री ने 325 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए। वहीं जिले भर में 2492 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए गए।
इस दौरान मंत्री राठौड़ ने कहा, आज का यह ऐतिहासिक दिन हमारे ग्रामीण भारत के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है। यह केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि इस बात का गवाह है कि हम सब मिलकर एक समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा- देश में ऐसे लाखों लोग हैं जो दशकों से एक ही जगह पर रह रहे हैं, लेकिन उनके पास मलिकाना हक का कोई दस्तावेज नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संवेदनशील सोच का परिणाम है कि आज उन लोगों को उस जगह का मालिकाना हक मिल रहा हैं। जहां वह सालों से रहते आ रहे हैं। इन दस्तावेजों के मिलने के बाद स्वामित्व को लेकर आए दिन होने वाले झगड़े फसाद भी खत्म होंगे।
प्रधानमंत्री ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 65 लाख संपत्ति कार्ड वितरित किए। स्वामित्व योजना भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। राजस्थान की डबल इंजन सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों को सशक्त बनाने के लिए संकल्पित है।
राठौर ने राज्य सरकार के आने वाले बजट को लेकर कहा कि सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हुआ है, वह शानदार रहा और आने वाला बजट भी प्रदेश की कायाकल्प करने वाला होगा। भाजपा सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है। खासकर युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार मिले इस पर सरकार का विशेष फोकस है।
कार्यक्रम में कलेक्टर देवेन्द्र कुमार, विधायक दीनदयाल बैरवा, जिला परिषद सदस्य नीलम गुर्जर समेत जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।