Explore

Search

February 9, 2025 4:44 am


लेटेस्ट न्यूज़

4 और कुरजां मृत मिले, संख्या बढ़कर पहुंची 32 : बांकलसर खेत के पास मृत मिले पक्षियों को दफनाया, सैंपल भेजे भोपाल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर। जिले में इन दिनों बर्ड फ्लू का कहर जारी है। मोहनगढ़ के बांकलसर गांव के पास 3 और देगराय ओरण इलाके में 1 और कुरजा पक्षी के शव मिलने से अब मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हो चुकी है। इसके साथ ही 2 गिद्ध पक्षियों और 1 कोयल की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। पशुपालन विभाग व वन विभाग की टीमों ने मौके पर जाकर उनके सैंपल लिए व पक्षियों को दफनाया।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉक्टर उमेश व्रंगतिवार ने बताया- मोहनगढ़ इलाके में 17 से ज्यादा कुरजा पक्षियों के मृत मिलने के मामले में उनके सैंपल भोपाल स्थित लैब भिजवाए गए हैं। वहां से रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। हालांकि एहतियातन विभाग ने मृत पक्षियों के शवों को सैनेटाइज करके दफनाया है। वहीं इलाके में टीम को तैनात करके निगरानी रखी जा रही है।

देगराय ओरण इलाके में दो गिद्ध व एक कोयल के शव मिले। एक गिद्ध की मौत तारों से टकराकर हुई, मगर उसके शव को भी प्रोटोकॉल के लिहाज से दफनाया गया। दोनों पक्षियों के शवों के सैंपल लेकर भोपाल लैब भिजवाए गए हैं और दोनों के शवों को प्रोटोकॉल के साथ दफनाए गए हैं।

शनिवार को बांकलसर में मिले 3 मृत कुरजां, देगराय में मिला 1

शनिवार को मोहनगढ़ के बांकलसर गांव के खेत में 3 और कुरजां पक्षियों के शव मिले। शुक्रवार को जहां 14 पक्षियों के शव मिले थे वहीं के पास के खेत में 3 और मृत कुरजां पक्षी मिले। वहीं देगराय ओरण इलाके के तालाब के किनारे एक और कुरजा पक्षी का शव मिला। जानकारी मिलने पर विभागों की टीम मौके पर पहुंची और मृत कुरजा पक्षियों के शवों को दफनाया। पशुपालन व वन विभाग की टीमों ने पीपीई कीट आदि पहनकर शवों को गड्ढे में सैनेटाइज कर दफनाया। वहीं आसपास के इलाके में पशुओं आदि के विचरण पर रोक लगा दी है।

मृत पक्षियों के शवों के सैंपल भेजे भोपाल

गौरतलब है कि जिले के देवीकोट इलाके के देगराय ओरण के तालाबों और मोहनगढ़ इलाके के बांकलसर गांव के खेतों में 32 से ज्यादा कुरजा पक्षियों के शव मिले हैं। ऐसे में विभाग अलर्ट होकर निगरानी का काम कर रहा है। हाल ही में मिले पक्षियों के शवों के सैंपल भोपाल लैब भिजवाए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही अन्य पक्षियों की मौत के कारणों का खुलासा होगा। हालांकि सभी पक्षियों के शवों को बर्ड फ्लू की आशंका के चलते प्रोटोकॉल के लिहाज से ही दफनाया गया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर