झालावाड़। जिले के प्राइम इंस्टीट्यूट मेडिकल कॉलेज में नशामुक्ति और मोबाइल के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। कॉलेज में आयोजित विशेष शपथ ग्रहण समारोह में मेडिकल छात्रों, इंटर्न और पीजी स्टूडेंट्स ने नशे से दूर रहने और मोबाइल के उचित उपयोग की शपथ ली।
कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज डीन डॉ. दीपक गुप्ता के निर्देशन में किया गया, जिसमें सभी विभागाध्यक्ष, एसआरजी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सा कर्मी और नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन नशा मुक्ति कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी डॉ. रश्मि गुप्ता ने किया।
यह पहल विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि वर्तमान में युवा पीढ़ी मोबाइल पर अत्यधिक समय व्यतीत कर रही है, जिसके नकारात्मक प्रभाव उनके स्वास्थ्य और व्यवसायिक जीवन पर पड़ रहे हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भावी चिकित्सकों को न केवल व्यसनमुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है, बल्कि उन्हें डिजिटल उपकरणों के संतुलित उपयोग के प्रति जागरूक भी करना है।