अलवर। जिले के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र के रोनपुर गांव में रहने वाली विवाहिता की मौत पर पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पीहर पक्ष ने सास और विवाहिता के पति पर आरोप लगाया है। सामने आया है कि इस परिवार में पिछले डेढ़ साल में ये तीसरी मौत है। इससे पहले पिता और फिर बेटे ने सुसाइड किया था। अब ने जहर खा लिया। गांव पारिवारिक कलह और आर्थिक तंगी की चर्चा है।
मृतक विवाहिता हेमा (23) के भाई ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के काली खोल निवासी उसकी बहन हेमा का विवाह साल 2010 में बडौदा मेव थाना क्षेत्र के रोणपुर गांव निवासी राजेंद्र जाटव के साथ हुआ था।
हेमा के साथ उसकी बड़ी बहन का विवाह भी राजेंद्र के भाई से हुआ था। शादी के बाद से ही पति मारपीट करता था। शादी में बाइक नहीं देने के ताने देते थे। बहन सीमा का भी हेमा के साथ ही विवाह हुआ था। उसके पति ने 10 महीने पहले जहर खा लिया था। उससे करीब डेढ़ साल पहले ससुर रामावतार ने सुसाइड कर लिया था।
ससुराल पक्ष ने आरोपों को नकारा
वहीं ससुराल पक्ष ने मारपीट जैसी बात को गलत बताया है और अपनी मर्जी से जहर खा लिया। उनका कहना है कि जैसे ही जहर खाने का पता चला। उसे हॉस्पिटल लेकर गए थे लेकिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
10 महीने पहले बेटे ने जहर खाया
पीहर पक्ष के लोगों का कहना है कि 10 महीने पहले बेटे मुकेश ने जहर खा लिया था। उस समय भी परिवार में आपस में झगड़ा हुआ था। तब किसी ने उसे कह दिया था कि जहर खा ले। सबको परेशान मत कर। अब हेमा ने भी जहर इसलिए खाया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था। शराब पीने के आरोप भी लगाए हैं। हालांकि हेमा के देवर का कहना है कि मारपीट करने जैसी बात गलत है। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर जांच में लगी है। मृतका का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।