सवाई माधोपुर। दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के लिए विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए राजस्थान से कई युवा नेताओं को कोऑर्डिनेटर बनाया है। जिसमें सवाई माधोपुर के भी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान की गई है। इसी कड़ी में सवाई माधोपुर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष जैन को मटिया महल चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है।
दिल्ली प्रदेश प्रभारी काजी निजामुद्दीन एवं सह प्रभारी दानिश अबरार ने सवाई माधोपुर के युवा प्रवक्ता मनीष जैन पर विश्वास जताया है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता मनीष जैन को विधानसभा चुनाव-2025 महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी देने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव दानिश अबरार का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष संतोष कुमार स्वामी, विधानसभा अध्यक्ष गुरुवचन वाल्मीकि, अनुज कुमार गौत्तम,देवीशंकर बैरवा, सलीम मिर्जा, कौशर अली, मीनू कुमारी मीणा, शकुंतला वर्मा, राजेश राजोरा सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर प्रसन्नता व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि मनीष जैन के साथ युवाओं की अच्छी टीम है और चुनाव प्रबंधन का अच्छा अनुभव है। जिसके चलते कांग्रेस के जिला प्रवक्ता को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।