चित्तौड़गढ़। पुलिस ने एनडीपीएस में कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो से 23 किलो 870 डोडाचूरा जब्त किया। साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस नाकाबंदी करते देख भागने की कोशिश की। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर भी मारी। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं लगी। मामला शंभूपुरा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस की गाड़ी पर चढ़ाई स्कॉर्पियो
SP सुधीर जोशी ने बताया कि शंभूपुरा पुलिस गिलुंड में नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान भाटिया का खेड़ा गांव की तरफ से एक स्कॉर्पियो आती दिखाई थी। जाब्ते ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की। लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी को जाब्ते की तरफ घुमा कर पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। ड्राइवर स्कॉर्पियो वापस गिलुंड होते हुए गढ़वाड़ा की तरह लेकर भागा। इसकी सूचना थानाधिकारी रामलाल मीणा को दी गई। थानाधिकारी मय जाब्ता घटियावली खेड़ा चौराहा पर पहुंचे। जानकारी मिली कि गाड़ी गढ़वाडा की तरफ गई। जाब्ता ने गाड़ी की तलाश की। गाड़ी तक जैसे ही पुलिस पहुंची तो स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने फिर पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी और भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने गाड़ी को रोक दिया। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली।
कार के पीछे सीट पर रखा हुआ था डोडाचूरा
कार के पीछे की सीट पर दो कट्टे रखे हुए थे। खोल कर देखा तो उसमें डोडाचूरा रखा हुआ मिला। तौल करने पर 23 किलो 870 ग्राम डोडाचूरा मिला। आरोपी ड्राइवर ने अपना नाम खारखंडा, गंगरार निवासी रोशनलाल पुत्र जानकी लाल शर्मा और साथी तस्कर ने अपना नाम पारोली, चंदेरिया निवासी देवकिशन पुत्र भीमा जाट बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर डोडाचूरा और गाड़ी जब्त कर ली। दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। इस कार्रवाई में एएसआई डालचंद, विश्वजीत, हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल, महावीर, कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, कमलेश, रामकिशन, देवकिशन शामिल थे।