हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसपी अरशद अली के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की।
गोगामेड़ी थाना पुलिस ने पहली कार्रवाई में गश्त के दौरान ढीलकी जाटान के मुकेश कुमार (35) और सिरसा जिले के कुम्हारिया की विमला (27) को 7.11 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों से एक बाइक भी जब्त की गई है। जिसका इस्तेमाल वे तस्करी में करते थे। थानाधिकारी संतोष ढाका के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई की जांच भिरानी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार को सौंपी गई है।
दूसरी कार्रवाई में डबली सदर पुलिस चौकी ने डबलीबास मौलवी के वार्ड नंबर 26 निवासी राजकुमार उर्फ राजू (42) को गिरफ्तार किया। उसके पास से 70 प्रेगाबालिन कैप्सूल और 30 टैपेंटाडॉल टैबलेट बरामद की गई हैं। चौकी प्रभारी कुलदीप मीणा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में BNSS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।