हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसपी अरशद अली के निर्देश में चल रहे विशेष अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई में सदर थाना पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को पकड़ा है, जबकि पल्लू पुलिस ने 75 हजार नशीली टैबलेट के मामले के फरार आरोपी को दबोचा है।
सदर थाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान श्रीगंगानगर के खेत ढाणी 4 बी निवासी छिन्द्रपाल उर्फ छिन्द्रसिंह (37) के रूप में हुई है। यह मामला 8 जून को दर्ज हुआ था, जब पुलिस ने दो लोगों को 100 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था। पकड़े गए आरोपियों गुरप्रीत सिंह और आकाशदीप ने पूछताछ में बताया था कि यह माल उन्होंने छिन्द्रपाल से खरीदा था।
दूसरे मामले में पल्लू पुलिस ने चूरू के किशनपुरा निवासी कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। मई 2022 में गोगामेड़ी और भिरानी थाने में दर्ज मामले में फारूख, जाकिर हुसैन और राजेंद्र लूणा को 75 हजार नशीली टैबलेट के साथ पकड़ा गया था। इन टैबलेट की सप्लाई कुलदीप ने की थी। तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर फरार चल रहे कुलदीप को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।