Explore

Search

February 9, 2025 3:31 am


लेटेस्ट न्यूज़

नाथद्वारा उपखण्ड क्षेत्र में कलेक्टर का औचक निरीक्षण : NH-162 E निर्माण कार्य देखा, ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

राजसमंद। राजसमंद कलेक्टर बालमुकुंद असावा गुरुवार को नाथद्वारा उपखंड क्षेत्र में मैराथन दौरे पर रहे। उन्होंने नाथद्वारा जिला चिकित्सालय में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ डीएमएफटी के तहत स्वीकृत प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने उपली ओडन में निर्माणाधीन राजकीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक एकीकृत महाविद्यालय पहुंचे और निर्माण कार्य को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें बिल्डिंग प्लानिंग को मैप पर व्यवस्थित रूप से बताया। कलक्टर ने कहा कि कार्य जल्द पूर्ण हो जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके।

इसके बाद कलक्टर खमनोर पहुंचे। जहां उन्होंने राजीविका स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाई जा रही मोलेला मृण शिल्प की कलाकृतियां देखी। महिलाओं से विभिन्न तैयार उत्पादों, मूर्तियों आदि को दिखा कर आय-व्यय, खर्च के संबंध में बताया।

यहां से कलेक्टर बिल्ली की भागल में मेडीटूरिज़्म एंड वेलनेस सेंटर के कार्य भी देखने पहुंचे और समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। वही क्षेत्र में बन रही नेशनल हाइवे 162 ई के कार्यों का भी औचक निरीक्षण कर सड़क निर्माण को लेकर तकनीकी पहलुओं की समीक्षा की।

विशेष तौर पर ट्रेफिक मैनेजमेंट को व्यवस्थित करने और आमजन को परेशानी न होने देने के निर्देश दिए। एनएच के अधिकारियों ने बताया कि हाईवे का कार्य 27 सितंबर 2025 तक पूर्ण होना है।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर