टोंक। गांव बंद आंदोलन की तैयारियां जोरों पर है। इसकी तैयारियों को लेकर निकाली जा रही रथ यात्रा शुक्रवार को पीपलू क्षेत्र के लोहरवाड़ा पहुंची। जहां किसान महापंचायत की ओर से की जा तैयारियों के तहत किसानों की बैठक ली और इस आंदोलन को सफल बनाने का आव्हान किया।
किसान महापंचायत के युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने बताया कि आज सुबह लोहरवाड़ा में ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की गई। इसमें ग्रामीणों ने गांव बंद आंदोलन का समर्थन किया। गांव बंद आंदोलन को सफल बनाने के लिए आस – पड़ोस के गांव में जाकर किसानों को जागरूक करने का भी वादा किया। उन्होंने बताया कि किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के आह्वान पर 29 जनवरी को टोंक जिले के 1120 गांव बंद रहेंगे।
29 जनवरी (मंगलवार) को राजस्थान में गांव बंद आंदोलन होगा। इसमें गांव का व्यक्ति गांव में रहेगा और गांव का उत्पादन गांव में रखेगा। जिससे राजस्थान के 45,537 गांव को इस आंदोलन में सम्मिलित होने का आह्वान किया गया है। आपातकालीन स्थितियों को छोड़कर बस, जीप, रेल या अन्य किसी भी यातायात साधन का उपयोग नहीं किया जाएगा। यदि किसी को गांव का कोई उत्पाद खरीदना होगा तो उसे गांव में जाकर खरीदने की सुविधा रहेगी। इससे खरीदने वाले को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिल सकेगा।