झालावाड़। जिले में 27 से 28 जनवरी को विजया राजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल में 71वीं जिला स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में महिला वर्ग में 75 किलो और पुरुष वर्ग में 85 किलो तक के वजन वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे।
जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष मुजीब खान और सचिव शरीफ खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित टीम 5 फरवरी से जोधपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में झालावाड़ का प्रतिनिधित्व करेगी। जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल के अनुसार प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की फोटो प्रति लाना अनिवार्य है। केवल झालावाड़ जिले के मूल निवासी ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।
टीमों को अपनी एंट्री आयोजन सचिव डॉ. अलीम बैग और विनोद खरनीवाल के पास जमा करानी होगी। यह प्रतियोगिता जिले के प्रतिभाशाली कबड्डी खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करेगी।